Atiq Ahmed Son Asad Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने आखिरकार प्रयागराज में 2005 में हुए BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) की हत्या में शामिल गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। कुछ समय पहले तक असद के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था। लेकिन, 24 फरवरी को प्रयागराज की एक व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या करने वाले आधा दर्जन शूटरों का नेतृत्व करने वाला असद उत्तर प्रदेश का 'मोस्ट वांटेड' था। यूपी पुलिस की कई टीमें असद की तलाश कर रही थी।