अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुए कुछ ही समय हुआ है। मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने के बाद यह पहली बारिश होगी। इस बीच खबर आई है कि मंदिर की छत पहली ही बारिश में टपकने लगी है। अब यह समस्या इसलिए भी गंभीर मानी जा रही है क्योंकि छत टपकने की बात मंदिर के किसी और दूसरे हिस्से की नहीं बल्कि गर्भ गृह की ही है। जहां रामलला की भव्य मूर्ति विराजमान है। मंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने दावा किया था कि मंदिर की छत से पानी टपक रहा है। अब इस मामले में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सफाई दी है।