CNN-News18’s Rising Bharat Summit 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी वादों में से एक और लंबे समय से चली आ रही मांग अयोध्या का राम मंदिर (Ayodhya’s Ram Mandir) आखिरकार इस साल 22 जनवरी को राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रामलला की मूर्ति का रंग काला क्यों है? मंगलवार (19 मार्च) को CNN-News18 के राइजिंग भारत समिट के दौरान राम मंदिर के वास्तुकार आशीष सोमपुरा और इतिहासकार एवं राम लला की मूर्ति के आभूषण डिजाइनर यतिंदर मिश्रा ने अयोध्या मंदिर और यह कैसे अस्तित्व में आया इस पर डिटेल्स पर चर्चा की।
