Bad cholesterol: खराब लाइफ स्टाइल के चलते कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। वैसे भी कई बार ज्यादा फास्ट फूड या प्रोसेस्ड फूड खाने से बॉडी में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने लगता है, जो कि जानलेवा साबित हो सकता है। यह आगे चलकर स्ट्रोक और ब्लॉकेज का कारण भी बनता है। कोलेस्ट्रॉल एक तरह का फैट होता है जो खून में होता है। सेहत के लिए कोलेस्ट्रॉल बहुत जरूरी होता है लेकिन जब यह जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगता है तो इसे कंट्रोल करना जरूरी रहता है। ऐसे में अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपने खानपान के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं।