Get App

Bengaluru: महिला ने डॉक्टर से मांगी सास के लिए जहरीली दवा, शिकायत दर्ज होते ही बदल दी कहानी

बेंगलुरु में एक महिला ने अपनी 70 वर्षीय सास की हत्या के लिए डॉक्टर से जहरीली दवा मांगी, लेकिन डॉक्टर की फटकार पर उसने कहा कि वह खुद आत्महत्या करना चाहती थी। डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया। मामला पारिवारिक तनाव और मानसिक स्थिति से जुड़ा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 1:00 PM
Bengaluru: महिला ने डॉक्टर से मांगी सास के लिए जहरीली दवा, शिकायत दर्ज होते ही बदल दी कहानी
डॉक्टर से मांगी सास की मौत की दवा

बेंगलुरु में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने डॉक्टर को चौंका दिया और पुलिस को हरकत में ला दिया। एक 40 वर्षीय महिला ने अपनी 70 वर्षीय सास से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर से जहरीली दवा की मांग की। डॉक्टर यह सुनकर दंग रह गए और उन्होंने तुरंत महिला को फटकार लगाई। घबराकर महिला ने अपने शब्द बदले और कहा कि वह खुद अपनी जान देना चाहती थी। डॉक्टर ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस जांच में जुट गई है कि यह महिला सच में आत्महत्या करना चाहती थी या फिर यह एक भयानक साजिश थी।

इस घटना ने पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जुड़े गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे समाज का एक चिंताजनक पहलू सामने आया है।

डॉक्टर को भेजा खतरनाक मैसेज

एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी बेंगलुरु के डॉक्टर सुनील कुमार को सोमवार दोपहर एक महिला का अजीबोगरीब मैसेज मिला। उसने पहले संकोच भरे शब्दों में पूछा कि क्या डॉक्टर उसे डांटेंगे, फिर उसने सीधा सवाल दाग दिया—"कोई ऐसी टैबलेट बताइए जिससे मेरी बूढ़ी सास का काम तमाम हो जाए।" डॉक्टर इस मांग से स्तब्ध रह गए और महिला को फटकार लगाई। घबराकर उसने तुरंत अपने मैसेज डिलीट कर दिए, लेकिन डॉक्टर पहले ही स्क्रीनशॉट ले चुके थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें