Get App

ऑनलाइन गेम की लत में गंवाए ₹70 लाख, फिर परिवार ने भी छोड़ा, पत्नी की जिद पर 7 महीने बाद लौटी खुशियां

ऑनलाइन गेम की लत कितनी महंगी पड़ सकती है, इसका अंदाजा बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की स्थिति से लगाया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इसके चक्कर में न सिर्फ 70 लाख रुपये गंवा दिए बल्कि पत्नी और बच्चों ने भी उसे छोड़ दिया था। हालांकि अब स्थिति पटरी पर लौट रही है। यह मामला बेंगलुरु के रमन नगर इलाके का है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 10:36 AM
ऑनलाइन गेम की लत में गंवाए ₹70 लाख, फिर परिवार ने भी छोड़ा, पत्नी की जिद पर 7 महीने बाद लौटी खुशियां
बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पहले स्थानीय क्रिकेट मैचों पर दांव लगाना शुरू किया। इसके बाद जब उसने बेंगलुरू में आईटी कंपनी में काम करना शुरू किया तो यह आदत लत बन गई।

ऑनलाइन गेम की लत कितनी महंगी पड़ सकती है, इसका अंदाजा बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की स्थिति से लगाया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इसके चक्कर में न सिर्फ 70 लाख रुपये गंवा दिए बल्कि पत्नी और बच्चों ने भी उसे छोड़ दिया था। हालांकि अब स्थिति पटरी पर लौट रही है। यह मामला बेंगलुरु के रमन नगर इलाके का है। यहां रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऑनलाइन रमी (Online Rummy) खेलने की लत लग गई। इसमें उसे 70 लाख रुपये का घाटा हुआ और उसकी पत्नी और दो बच्चे उसे छोड़कर चले गए थे। हालांकि अब सात महीनों के इलाज के बाद मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ एकजुट हो गया है।

पत्नी ने पुलिस में भी कर दी थी शिकायत

एक मीडिया कंपनी को महिलाओं के लिए बनी हेल्पलाइन की एक अधिकारी रानी शेट्टी ने घटना से जुड़ी जानकारी दी है। रानी के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी को पिछले साल अक्टूबर में यह जानकर झटका लगा कि उसके पति ने ऑनलाइन गैंबलिंग में अपनी बचत के 70 लाख रुपये गंवा दिए हैं। इसके बाद वह बच्चों को लेकर अपनी मां के पास चली गई। फिर उसने इस मामले को कानूनी तौर पर उठाने की कोशिश की और केआर पुरम पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां उसकी पत्नी ने अपने पति की ऑनलाइन रमी की लत और इसके चलते हुए घाटे पर एक शिकायत दर्ज की।

पाकिस्तानी औरत को PUBG के जरिए हुआ यूपी के एक आदमी से प्यार, चार बच्चों के साथ नेपाल के जरिए पहुंची हिंदुस्तान

फिर पुलिस ने क्या किया इस मामले में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें