भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने शुक्रवार 16 दिसंबर को कंपनी के चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर तीखा हमला बोला है। अशनीर ने कहा कि रजनीश कुमार को हायर करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। बता दें कि रजनीश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व चेयरमैन हैं और फिलहाल वह BharatPe के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन हैं। अशनीर ने कहा कि रजनीश कुमार के कार्यकाल में SBI की वैल्यू में 8 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। उन्होंने कहा कि वह रजनीश कुमार को हायर करते समय इस आंकड़ें पर ध्यान नहीं दे पाए, जो अब उन्हें एक बड़ी गलती लगती है।