Get App

Bigg Boss OTT 2 स्टार एल्विश यादव ने आदमी को मारा थप्पड़, सामने आया स्टेटमेंट- ‘ऐसा ही हूं मैं’

जयपुर के रेस्टोरेंट में एल्विश यादव की एक आदमी से भिड़ंत हो गई। आदमी के साथ हुई कहासुनी में एल्विश यादव ने उसे थप्पड़ जड़ दिया जिसका एक वीडियो सामने भी आया है। एल्विश के मुताबिक वो सभी के साथ तमीज से पेश आते हैं और जो फोटो खिंचवाने के लिए कहता है उन्हें फोटो देते भी हैं लेकिन कमेंट पास करने वालों को नहीं छोड़ते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2024 पर 9:22 AM
Bigg Boss OTT 2 स्टार एल्विश यादव ने आदमी को मारा थप्पड़, सामने आया स्टेटमेंट- ‘ऐसा ही हूं मैं’
एल्विश यादव ने गुस्से में जड़ा थप्पड़ वीडियो हुआ वायरल

जयपुर के एक रेस्टोरेंट में रविवार रात को Bigg Boss OTT 2 के विजेता रहे एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक आदमी को थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो में एल्विश यादव काफी गुस्से में रेस्टोरेंट में बैठे दूसरे गेस्ट के साथ लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उसे थप्पड़ मारकर एल्विश यादव (Elvish Video Viral) ने वहां से एग्जिट ले ली। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आदमी कुछ कह रहा है और एल्विश वहां से जा रहे हैं। जब वो आदमी शांत नहीं हुआ तो एल्विश ने पीछे आकर उसे थप्पड़ मारा। इसके बाद एल्विश के दोस्त उन्हें वहां से खींचकर ले गए।

एल्विश यादव का ऑडियो स्टेटमेंट आया सामने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें