जयपुर के एक रेस्टोरेंट में रविवार रात को Bigg Boss OTT 2 के विजेता रहे एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक आदमी को थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो में एल्विश यादव काफी गुस्से में रेस्टोरेंट में बैठे दूसरे गेस्ट के साथ लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उसे थप्पड़ मारकर एल्विश यादव (Elvish Video Viral) ने वहां से एग्जिट ले ली। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आदमी कुछ कह रहा है और एल्विश वहां से जा रहे हैं। जब वो आदमी शांत नहीं हुआ तो एल्विश ने पीछे आकर उसे थप्पड़ मारा। इसके बाद एल्विश के दोस्त उन्हें वहां से खींचकर ले गए।