बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा इलाके में 10 नवंबर को हुई दिल दहला देने वाली हत्या का नवादा पुलिस ने 5 दिनों में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने प्रवीण कुमार के हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता और मृतक की प्रेमिका भवानी कुमारी को, उसके दूसरे प्रेमी सुधांशु कुमार के साथ धर-दबोचा है। दरअसल 10 नवंबर को प्रवीण कुमार की हत्या कर उसके शव को बाइक के साथ जला दिया गया था। पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल से मृतक का पैन कार्ड, मोबाइल, पर्स के अलावा घटना में यूज होना वाली रस्सी भी मिली थी।