Bihar Robbery Video: बिहार के आरा में सोमवार (10 मार्च) को हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क शोरूम पर फिल्मी स्टाइल में धावा बोल दिया। फिर दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर करोड़ों के जेवरात लूटपाट कर आराम से फरार हो गए। यह घटना शोरूम के अंदर लगे CCTV में कैद हो गई। लूटपाट की यह घटना आरा थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क ज्वेलरी के शोरूम में हुई। बदमाशों को देखते ही शोरूम में मौजूद लोग और सेल्समैन डर गए। अपराधी शोरूम में मौजूद लोगों को बंदूक से डारते हुए एक कोने पर लेकर चले गए।