Get App

Bihar Robbery Video: बिहार में फिल्मी स्टाइल में ₹25 करोड़ की लूट! तनिष्क शोरूम में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर गहने लूटे, दो बदमाशों को लगी गोली

Bihar Robbery Video: बिहार से एक बेहद ही परेशान करने वाला मामला सामने आया है। आरा में तनिष्क ज्वेलरी के शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने करीब 25 करोड़ रुपये की फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इतना ही नहीं वे गार्ड की बंदूक भी लेकर चले गए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 6:05 PM
Bihar Robbery Video: बिहार में फिल्मी स्टाइल में ₹25 करोड़ की लूट! तनिष्क शोरूम में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर गहने लूटे, दो बदमाशों को लगी गोली
Bihar Robbery Video: आरा में स्थित तनिष्क ज्वेलरी के शोरूम में हुई लूटपाट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

Bihar Robbery Video: बिहार के आरा में सोमवार (10 मार्च) को हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क शोरूम पर फिल्मी स्टाइल में धावा बोल दिया। फिर दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर करोड़ों के जेवरात लूटपाट कर आराम से फरार हो गए। यह घटना शोरूम के अंदर लगे CCTV में कैद हो गई। लूटपाट की यह घटना आरा थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क ज्वेलरी के शोरूम में हुई। बदमाशों को देखते ही शोरूम में मौजूद लोग और सेल्समैन डर गए। अपराधी शोरूम में मौजूद लोगों को बंदूक से डारते हुए एक कोने पर लेकर चले गए।

साथ ही शोरूम के सुरक्षकर्मी से उनके हथियार भी छीनकर फरार हो गए। शोरूम मालिक के मुताबिक, आठ से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक तांडव मचाया, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाई। बताया जा रहा है कि लूट के बाद हुए एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी है। हालांकि, लूटी गई ज्यादातर ज्वैलरी बचे हुए चार बदमाश लेकर भाग निकले। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने लगभग 25 करोड़ के गहनों की चोरी की है। बदमाशों के फरार होने के बाद तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी गई। शोरूम के कर्मचारियों के मुताबिक, जब स्टॉक निकाला ही जा रहा था तभी आठ से नौ अपराधी शोरूम पहुंच गए। फिर उन्होंने हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाशों में से एक अपराधी ने मास्क लगाया था, जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखे थे।

बताया गया कि ग्राहक बनकर पहले दो अपराधी दुकान में घुसे। इसके बाद हथियारों के दम पर सभी के सामने लूटपाट की गई। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस शोरूम में सुरक्षा के लिए दो गार्ड थे। अपराधियों ने पहले एक सुरक्षा गार्ड से हथियार का भय दिखाकर उसकी बंदूक लूट ली। कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस घटना की सूचना देने के बाद भी समय पर नहीं पहुंच सकी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें