हाल ही में एक वीडियो ने इंटरनेट पर सामने आई जिसमें मुंबई के एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक बाइकर और कार के बीच भयंकर टक्कर दिखाई दे रही है। इस घटना पर बहस की जा रही है कि आखिर असल दोषी कौन है, गलत साइड से आ रहा बाइक सवार या ना रुकने वाली कारें। सभी इस भयानक एक्सीडेंट को देख हैरान हुए। एक तेज रफ्तार कार सिग्नल पर आगे बढ़ रही थी और बाइक से टकरा गई। बाइक सवार और उसकी बाइक दोनों सड़क पर फिसल गए।