Blood Sugar: आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने खानपान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। खराब लाइफ स्टाइल के चलते कई तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। इससे डायबिटीज जैसी बीमारियां शरीर में अपना घर बना लेती है। इस बीमारी को जड़ से खत्म करना मुश्किल है। लेकिन आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। अगर इसे कंट्रोल नहीं करते हैं तो बीमारी का असर बॉडी के अंगों पर दिखने लगता है। डायबिटीज बढ़ने पर किडनी, दिल्ली और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में आप इसे मल्टीग्रेन आटा के जरिए डायबिटीज के आसानी से कंट्रोल में रख सकते हैं।