मिस स्विट्जरलैंड कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट रहीं क्रिस्टीना जोक्सिमोविक की उनके ही पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी। उससे भी बुरा ये कि फिर उसने उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें एक ब्लेंडर में "पीस" दिया। 38 साल की पूर्व मॉडल की 13 फरवरी को स्विट्जरलैंड के बेसल के पास बिनिंगेन में उनके ही घर पर हत्या कर दी गई थी। उनके 41 साल के पति को हिरासत में ले लिया गया था।
