Get App

शरीर के टुकड़े किए, फिर ब्लेंडर में पीसा! मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट को उनके ही पति ने कुछ ऐसा उतारा मौत के घाट

38 साल की पूर्व मॉडल की 13 फरवरी को स्विट्जरलैंड के बेसल के पास बिनिंगेन में उनके ही घर पर हत्या कर दी गई थी। उनके 41 साल के पति को हिरासत में ले लिया गया था। उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया, जिसके बाद उसने रिहाई की मांग की, लेकिन देश के फेडरल कोर्ट बुधवार को उसकी अपील खारिज कर दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 9:49 PM
शरीर के टुकड़े किए, फिर ब्लेंडर में पीसा! मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट को उनके ही पति ने कुछ ऐसा उतारा मौत के घाट
मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट को उनके ही पति ने कुछ ऐसा उतारा मौत के घाट

मिस स्विट्जरलैंड कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट रहीं क्रिस्टीना जोक्सिमोविक की उनके ही पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी। उससे भी बुरा ये कि फिर उसने उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें एक ब्लेंडर में "पीस" दिया। 38 साल की पूर्व मॉडल की 13 फरवरी को स्विट्जरलैंड के बेसल के पास बिनिंगेन में उनके ही घर पर हत्या कर दी गई थी। उनके 41 साल के पति को हिरासत में ले लिया गया था।

उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया, जिसके बाद उसने रिहाई की मांग की, लेकिन देश के फेडरल कोर्ट बुधवार को उसकी अपील खारिज कर दी।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के मामले की भयावह घटना एक फैसले में सामने आई, जिसमें संकेत दिया गया कि चल रही जांच में मामले से जुड़ी "मानसिक बीमारी के ठोस संकेत" सामने आए हैं।

पति का सेल्फ डिफेंस में हत्या करने का दावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें