Budget2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। संसद में पेश किए जा रहे बजट में निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए काफी कुछ ऐलान किया है। बजट में सबसे पहले बिहार के मखाना को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया। बजट में ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार में मखाना बोर्ड (Makhana Board) का गठन होगा। इससे बिहार के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। इसका मकसद मखाना किसानों की स्थिति बेहतर करने के साथ ही मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर होगा।