वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को देश का आम बजट संसद में पेश किया। इस बार के बजट में महिलाएं, युवा वर्ग, बुजुर्ग, किसानों और मिडिल क्लास के लोगों के लिए बहुत कुछ है। इस बार के बजट से मिडिल क्लास, इनकम टैक्स से जो राहत मिलने की उम्मीद कर रहा था उस उम्मीद पर वित्त मंत्री खरी उतरी हैं। मिडिल क्लास को बजट में बड़ा तोहफा मिला है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।