पंजाब के एक कारोबारी गुरदीप देव बाथ ने कॉन्ट्रैक्टर राजिंदर सिंह रूपरा से अपने सपनों का घर बनवाया। यह उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर को 1 करोड़ रुपये की रोलेक्स घड़ी गिफ्ट में दे दी। बाथ का ड्रीम होम, जीरकपुर में एक आलीशान 9 एकड़ की एस्टेट है। बाथ ने क्वालिटी के प्रति रूपरा के समर्पण, समयसीमा के पालन और असाधारण शिल्प कौशल की सराहना करते हुए लग्जरी रोलेक्स 18 कैरेट गोल्ड ऑयस्टर परपेचुअल स्काई-ड्वेलर घड़ी गिफ्ट में दी।
