Byju's News: बोर्ड सदस्यों और ऑडिटर के इस्तीफे के चलते दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) दिक्कतों से जूझ रही है। इस माहौल में एंप्लॉयीज के भरोसे को कायम रखने और पूरी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने हाल ही में एक टाउनहाल मीटिंग की थी। इस बैठक के बाद बायजूज की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ को एंप्लॉयीज ने ढेर सारे मैसेज भेजे। एक एंप्लॉयी ने मैसेज भेजा कि टाउनहाल के बाद फिर से आत्मविश्वास मिला है और वे इतनी दूर तक सिर्फ यहीं तक आने के लिए नहीं आए थे। इन सभी मैसेजज को दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के रूप में पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने टाउनहाल की सफलता और कंपनी के भीतर के पॉजिटिव माहौल को दिखाया है।