Get App

Byju's News: 'हम इतनी दूर सिर्फ यहीं तक आने के लिए नहीं आए', को-फाउंडर ने साझा किया एंप्लॉयीज का रिस्पांस

Byju's News: बोर्ड सदस्यों और ऑडिटर के इस्तीफे के चलते दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) दिक्कतों से जूझ रही है। इस माहौल में एंप्लॉयीज के भरोसे को कायम रखने और पूरी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने हाल ही में एक टाउनहाल मीटिंग की थी। इस बैठक के बाद बायजूज की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ को एंप्लॉयीज ने ढेर सारे मैसेज भेजे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 01, 2023 पर 12:27 PM
Byju's News: 'हम इतनी दूर सिर्फ यहीं तक आने के लिए नहीं आए', को-फाउंडर ने साझा किया एंप्लॉयीज का रिस्पांस
बायजू के टाउनहॉल के बाद दिव्या गोकुनाथ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एंप्लॉयीज के कई मैसेज शेयर किए। (Image: screenshot of @divyagokulnath's Instagram story)

Byju's News: बोर्ड सदस्यों और ऑडिटर के इस्तीफे के चलते दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) दिक्कतों से जूझ रही है। इस माहौल में एंप्लॉयीज के भरोसे को कायम रखने और पूरी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने हाल ही में एक टाउनहाल मीटिंग की थी। इस बैठक के बाद बायजूज की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ को एंप्लॉयीज ने ढेर सारे मैसेज भेजे। एक एंप्लॉयी ने मैसेज भेजा कि टाउनहाल के बाद फिर से आत्मविश्वास मिला है और वे इतनी दूर तक सिर्फ यहीं तक आने के लिए नहीं आए थे। इन सभी मैसेजज को दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के रूप में पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने टाउनहाल की सफलता और कंपनी के भीतर के पॉजिटिव माहौल को दिखाया है।

Byju's के एंप्लॉयीज का क्या है रिस्पांस

एक टीम मेंबर ने लिखा कि जो भी शंकाएं थीं, टाउनहाल के बाद वह सब दूर हो गई, इसमें इतने स्पष्ट तरीके से हर मसले पर बात रखी गई। टीम मेंबर ने आगे लिखा कि चुनौतियां तो हैं लेकिन हम सभी उनमें से हर एक का समाधान करने और उस पर काबू पाने के लिए एकजुट रहेंगे। हम यहां इतनी दूर तक सिर्फ यहीं तक आने के लिए आए हैं। एंप्लॉयीज ने कुछ मैसेज में इस बात को लेकर खुशी जताई कि रवींद्रन ने खुद आकर उनकी कई आशंकाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट की। एक मैसेज में नेतृत्व को लेकर अटूट समर्थन दिखा। एंप्लॉयीज यह मान रहे हैं कि आरोप हैं, इस्तीफे हो रहे हैं और नकारात्मकता भी है, लेकिन उनका कहना है कि कंपनी का ध्यान लगातार आगे बढ़ने, शिक्षा और एडुटेक पर बना रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें