काजू खाने में काफी टेस्टी होते हैं। यह जबरदस्त वेट लॉस ड्राई फ्रूट्स (dry fruits) हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायबिटीज में भी काजू खाना काफी फायदेमंद होता है। शुगर के मरीजों के लिए काजू खाना किसी वरदान से कम नहीं होता है। रोजाना सिर्फ 6 काजू खाने से डायबिटिक पेशेंट (Benefits of eating Kaju in diabetes) को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। काजू में हेल्दी फैट होता है जो हमारे दिल की रक्षा करने में सहायक है। काजू का सेवन करने से भी कोलेस्ट्रॉल कम होता है और ब्लड शुगर के स्तर को भी यह कंट्रोल करता है।
