"चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) को रिहा करना अदालत का फैसला है। हम क्या कर सकते है? मैं निश्चित तौर पर इस फैसले से निराश हूं। मेरी टीम और मैंने कई सालों तक उसे ट्रैक करने में घंटों बिताए थे।" यह बयान मुंबई पुलिस के जांबाज अधिकारी मधुकर जेंडे (Madhukar Zende) का है, जिन्होंने 1986 में गोवा में चार्ल्स शोभराज को गिरफ्तार किया था। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट (Nepal Supreme Court) ने बुधवार को ‘बिकिनी किलर (Bikini Killer)’ और ‘द सर्पेंट (The Serpent)’ के नाम से मशहूर कुख्यात फ्रांसीसी ‘सीरियल किलर (Serial Killer)’ को उसकी सेहत के आधार पर रिहा करने का आदेश दिया। भारतीय और वियतनामी माता-पिता की संतान 78 वर्षीय शोभराज हत्या के आरोप में साल 2003 से उम्रकैद की सजा काट रहा है।