Get App

ChatGPT से एक शख्स ने की अंधाधुंध कमाई, आप भी कर सकते हैं ये काम

ChatGPT: आपने ChatGPT के बारे में काफी सुना होगा। इसके प्रति पहले लोगों में डर था कि कहीं यह नौकरी न खा जाए। यह पिछले कुछ महीनों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी सुर्खियों बटोर रहा है। इसकी इंटेलीजेंस को लोग अलग अलग तरह से उपयोग कर रहे हैं। लेकिन अब यूजर्स इसके जरिए बंपर कमाई कर रहे हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 5:25 PM
ChatGPT से एक शख्स ने की अंधाधुंध कमाई, आप भी कर सकते हैं ये काम
लांस जंक नाम के एक शख्स ने सिर्फ 3 महीने में करीब 28 लाख रुपए घर बैठे कमाई कर ली है

ChatGPT: ओपन AI ने पिछले साल चैट जीपीटी को लॉन्च किया था। सिर्फ एक हफ्ते में इस चैटबॉट ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए। ये चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है। जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है। इस चैटबॉट के बाजार में आने के बाद अधिकतर लोगों के मन में ये सवाल आया कि उनकी नौकरी इस चैटबॉट की वजह से जा सकती है। हर कोई अब यही कह रहा है कि ये चैटबॉट लाखों लोगों की नौकरी खा सकता है। लेकिन इस बीच चैट जीपीटी को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

एक शख्स ने घर बैठे इसके जरिए लाखों रुपये की कमाई की है। सिर्फ 3 महीने में लांस जंक (Lance Junck) नाम के एक शख्स ने 28 लाख रुपए कमाई की है। जानिए आखिर Lance Junck ने ऐसा क्या किया?

शुरू किया ऑनलाइन कोर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लांस जंक ने ऑनलाइन कोर्स शुरू किया। इसमें लोगों को सिखाया जाता है कि ChatGPT की इस्तेमाल कैसे किया जाता है। सिर्फ 3 महीने में 15,000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। ये कोर्स Udemy पर मौजूद है। इस कोर्स में लोगों को ChatGPT के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराई जाती है। लांस जंक (Lance Junck) के कोर्स ChatGPT Masterclass: A Complete ChatGPT Guide for Beginners में सीखने वालों की संख्या बढ़ती गई। एक रिपोर्ट की माने तो Lance Junck ने अपने ऑनलाइन कोर्स से 3 महीने में 34,913 डॉलर (लगभग 28.6 लाख रुपये) की कमाई की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें