दक्षिण भारत के तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में 21 नवंबर से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इससे रिहायशी इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई है। कई जगह लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं। क्षेत्रीय मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बन रहा है। यह श्रीलंका की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में 26 नवंबर से अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।