Get App

सूरत एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे CISF जवान ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात CISF जवान ने बाथरूम में अपनी राइफल से पेट में गोली मार ली। साथी जवानों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान राजस्थान के निवासी थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 8:04 PM
सूरत एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे CISF जवान ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
सूरत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात CISF के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली

गुजरात के सूरत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है, जहां पर एक ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक CISF जवान की पहचान जयपुर के मूल निवासी 32 वर्षीय किशन सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार किशन ने आज दोपहर करीब 2:10 बजे एयरपोर्ट के एक वॉशरूम में खुद को गोली मार ली, जिसके बाद साथी जवानों ने उनको अस्पताल पहुंचाया।

एयरपोर्ट के वॉशरूम में मिला शव

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के अनुसार, "किशन दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट के डी-1 गेट पर ड्यूटी पर आया था। बाद में उसने अपने एक साथी को वॉशरूम जाने के लिए गेट पर खड़े होने को कहा। जब काफी देर बाद वह वापस नहीं लौटा। वहीं अधिकारियों के बुलाने पर भी किशन ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद वॉशरूम से गोलियों की तेज आवाज आने पर किशन के साथी जवान और अधिकारी वहां गए। जहां पर अधिकारियों को किशन का शव फर्श पर मृत पड़ा मिला था।" डुमस पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एनवी भारवाड़ ने कहा कि 'किशन सिंह ने खुद को पेट में गोली मार ली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें