Get App

Covid-19 Case India: भारत में कोरोना के 180 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत

Covid-19 Case India: भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी। उस दौरान 7 मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार साल में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं

Edited By: Akhileshअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 1:59 PM
Covid-19 Case India: भारत में कोरोना के 180 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत
Covid-19 Case India: ठंड और वायरस के नए सब-वैरिएंट के कारण मामलों में तेजी आई है

Covid-19 Updates News India: भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के 180 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,804 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे के अपडेट्स आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हो गई। दैनिक मामलों की संख्या पिछले साल पांच दिसंबर तक घटकर दहाई अंक तक आ गई थी। हालांकि, ठंड और वायरस के नए सब-वैरिएंट के कारण मामलों में तेजी आई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक दिन में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गई, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। कोविड-19 के एक्टिव मरीजों में से तकरीबन 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही क्वारंटीन में हैं।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया, "इस समय उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि JN.1 सब-वैरिएंट की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और न ही मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।"

2021 में मचा था हाहाकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें