Covid-19 Updates News India: भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के 180 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,804 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे के अपडेट्स आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हो गई। दैनिक मामलों की संख्या पिछले साल पांच दिसंबर तक घटकर दहाई अंक तक आ गई थी। हालांकि, ठंड और वायरस के नए सब-वैरिएंट के कारण मामलों में तेजी आई है।