Get App

Covid 19 JN.1 Updates: एक दिन में 605 नए मामले दर्ज, 4 लोगों की मौत

Covid 19 JN.1 Updates: देश में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम नही ले रहा है। दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 605 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 4 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं एक्टिव केस 3,643 हो गए हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 3:48 PM
Covid 19 JN.1 Updates: एक दिन में 605 नए मामले दर्ज, 4 लोगों की मौत
Covid 19 JN.1 Updates: केरल और कर्नाटक में 2-2 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

Covid 19 JN.1 Updates: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। यह कोरोना संक्रमण विदा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 605 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 3,643 हो गई है। जिन चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। उसमें केरल में 2 संक्रमित मरीजों की मौत शामिल है। वहीं कर्नाटक में भी 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

पिछले साल 5 दिसंबर तक रोजाना मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक आ गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप के कारण मामलों में तेजी आई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 5 दिसंबर 2023 के बाद 31 दिसंबर, 2023 को 841 नए मामले सामने आए जो मई 2021 में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामलों का 0.2 फीसदी थे।

केरल में मिला था पहला JN.1 सब वैरिएंट

JN.1 वायरस एक तरह से COVID -19 के BA.2.86 वेरिएंट का सब वेरिएंट है। इसे पिरोला भी कहा जाता है। यह ओमीक्रोन से आया है। CDC के मुताबिक, कोरोना का नया सब-वेरिएंट JN.1 को पहली बार सितंबर 2023 में अमेरिका में पाया गया था। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है ओमीक्रोन स्ट्रेन का JN.1 सब वैरिएंट तेजी से महाराष्ट्र राज्य में प्रमुख वैरिएंट बन गया है। देश के कई राज्यों में JN.1 वैरिएंट से संक्रमित मरीज सामने आए हैं। कोविड-19 के मौजूदा आंकड़ों से यह पता चल रहा है कि जेएन.1 वैरिएंट के न तो नए मामलों में तेजी बढ़ रहे हैं और न ही रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें