Covid 19 JN.1 Updates: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। यह कोरोना संक्रमण विदा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 605 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 3,643 हो गई है। जिन चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। उसमें केरल में 2 संक्रमित मरीजों की मौत शामिल है। वहीं कर्नाटक में भी 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।