Get App

Covid 19 JN.1: दिल्ली में कोविड के सभी सैंपल की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग, हेल्थ मिनिस्टर ने दिया आदेश

Covid 19 JN.1: दुनिया भर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट तेजी से पांव पसार रहा है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित सभी सैंपल का जीनोम सिक्वेंसिंग कराया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के बारे में पता लगाया जा सके। जानिए क्या है जीनोम सिक्वेंसिंग और कैसे किया जाता है

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 2:37 PM
Covid 19 JN.1: दिल्ली में कोविड के सभी सैंपल की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग, हेल्थ मिनिस्टर ने दिया आदेश
Covid 19 JN.1: जिनोम सिक्वेंसिंग के जरिए साफ पता चल जाएगा कि कौन सा वाला कोरोना हुआ है।

Covid 19 JN.1: एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अब नया वैरिएंट Covid 19 JN.1 चिंता बढ़ा रहा है। यह ओमीक्रोन फैमिली का ही वैरिएंट है। काफी खतरनाक भी बताया जा रहा है। WHO की तरफ से इसे 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया गया है। भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस  संक्रमित सभी सैंपल का जीनोम सिक्वेंसिंग कराया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के बारे में पता लगाया जा सके। भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने कोविड टेस्ट बढ़ा दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने संक्रमण के कन्फर्म वाले सभी मामलों के जीनोम सिक्वेसिंग के आदेश दिए हैँ। ताकि नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। 27 दिसंबर को तीन वैरिएंट कन्फर्म हुए थे। इसमें एक JN.1 वैरिएंट का केस था। बाकी दो केस ओमीक्रोन वैरिएंट के थे।

नए वैरिएंट से महिला थी संक्रमित

भरद्वाज ने आगे बताया कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 से महिला एक संक्रमित थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि नए वैरिएंट पीड़ित जिस मरीज की अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। महिला मरीज को कोई गंभीर समस्या नहीं थी। फिलहाल कोविड-19 के 4 मरीजों का इलाज चल रहा है। भारद्वाज ने उन लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने की भी सलाद ही है। जो लंबे समय से बीमार हैं। उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें