Covid 19 JN.1: एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अब नया वैरिएंट Covid 19 JN.1 चिंता बढ़ा रहा है। यह ओमीक्रोन फैमिली का ही वैरिएंट है। काफी खतरनाक भी बताया जा रहा है। WHO की तरफ से इसे 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया गया है। भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित सभी सैंपल का जीनोम सिक्वेंसिंग कराया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के बारे में पता लगाया जा सके। भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने कोविड टेस्ट बढ़ा दिए हैं।