Get App

Coronavirus Updates: एक दिन में 10,725 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 94,000 के पार

Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 13,084 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक कुल 4,37,57,385 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2022 पर 9:44 AM
Coronavirus Updates: एक दिन में 10,725 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 94,000 के पार
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। औसतन 10,000 नए संक्रमित मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं। आज भी कल के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में 10,725 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 36 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है। वहीं इसके एक दिन पहले यानी 24 अगस्त को 10,649 नए मामले सामने आए थे 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।

एक्टिव केस 94,047 हुए

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,27,488 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 94,047 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.21 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 13,084 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक कुल 4,37,57,385 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,10,82,34,347 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 23,50,665 डोज लगाई गई है।

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के नियम, तुरंत करें चेक

दिल्ली का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें