Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। औसतन 10,000 नए संक्रमित मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं। आज भी कल के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में 10,725 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 36 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है। वहीं इसके एक दिन पहले यानी 24 अगस्त को 10,649 नए मामले सामने आए थे 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।