Cristiano Ronaldo Launches YouTube Channel: फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक ग्लोबल आइकॉन क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया की दुनिया में अपने पंख फैला रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, X और फेसबुक पर बड़ी संख्या में फॉलोअर बनाने वाले रोनाल्डो ने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने यूट्यूब ज्वाइन करते ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार (21 अगस्त) को अपना YouTube चैनल लॉन्च किया। रियल मैड्रिड के पूर्व स्टार के फैंस उनके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए YouTube पर उमड़ पड़े।