Get App

Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने लॉन्च किया YouTube चैनल, सिर्फ 12 घंटे में हो गए 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर

Cristiano Ronaldo YouTube Channel: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार (21 अगस्त) को UR नाम से अपना चैनल लॉन्च किया। इसके बाद उन्होंने अपने फॉलोअर्स से सब्सक्राइब बटन दबाने को कहा। चैनल लॉन्च होने के पहले 90 मिनट में ही इसने 1 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया था

Akhileshअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 11:30 AM
Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने लॉन्च किया YouTube चैनल, सिर्फ 12 घंटे में हो गए 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर
Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो को फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है

Cristiano Ronaldo Launches YouTube Channel: फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक ग्लोबल आइकॉन क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया की दुनिया में अपने पंख फैला रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, X और फेसबुक पर बड़ी संख्या में फॉलोअर बनाने वाले रोनाल्डो ने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने यूट्यूब ज्वाइन करते ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार (21 अगस्त) को अपना YouTube चैनल लॉन्च किया। रियल मैड्रिड के पूर्व स्टार के फैंस उनके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए YouTube पर उमड़ पड़े।

हालात ये हो गए कि रोनाल्डो ने सबसे तेज 1 मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर पाने का YouTube का पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि सिर्फ 90 मिनट में हासिल कर ली। इतना ही नहीं केवल 12 घंटे के भीतर उनके 10 मिलियन यानी 1 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए। कथित तौर पर यह यूट्यूब के इतिहास में किसी भी व्यक्ति द्वारा सबसे कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड है।

पहला वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद ही 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर उनके चैनल से जुड़ गए। खबर लिखे जाने तक रोनाल्डो के चैनल पर 13.4 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रोनाल्डो का कहना है कि यह यूट्यूब चैनल न केवल उनके फुटबॉल करियर की कहानियों को लोगों तक पहुंचाएगा। बल्कि उनके फॉलोअर्स को उनके "परिवार, हेल्थ, डाइट, तैयारी, रिकवरी, एजुकेशन और व्यवसाय" के बारे में भी बताएगा।

बता दें कि रोनाल्डो अपने शानदार फुटबॉल करियर के अंतिम चरण में एंट्री कर चुके हैं। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड, जुवेंटस सहित यूरोप के कुछ सबसे बड़े क्लबों के लिए खेला है। वर्तमान में वह सऊदी क्लब 'अल-नासर' के लिए खेल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें