Get App

Cyclone Asani: आज से लेकर अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान आज शाम तक अंडमान एवं निकोबार के तट से टकराएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2022 पर 3:59 PM
Cyclone Asani: आज से लेकर अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
आसनी के दस्तक देने से पहले अंडमान निकोबार द्वीप पर तूफानी हवाएं और भारी बारिश जारी है

Cyclone Asani Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आज यानी सोमवार को चक्रवाती तूफान आसनी (Cyclone Asani) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में दस्तक देगा। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान आज शाम तक अंडमान-निकोबार के तट से टकराएगा। बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार द्वीप पर सभी नाविकों और मछुआरों के लिए चेतावनी जारी कर उन्हें समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

आसनी के दस्तक देने से पहले अंडमान निकोबार द्वीप पर तूफानी हवाएं और भारी बारिश जारी है। IMD ने चक्रवात आसनी के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले 12 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती तूफान के आने के बाद हवाएं और तेज होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- China Plane Crash: चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों को ले जा रहा विमान हुआ क्रैश, पहाड़ों में जलकर खाक

इसके प्रभाव में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अगले 36 घंटों तक बहुत भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने एएनआई को बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें