ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान दाना 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे भीतर कणिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा। जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा। इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बंगाल और ओडिशा के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। तूफान को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर 16 घंटे तक उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। वहीं 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।