Get App

Death Prediction: कब तक जिएंगे, बता देगा यह खास AI, ऐसे करता है भविष्यवाणी

Death Prediction: किसी की जिंदगी कब खत्म हो जाए, कोई नहीं बता सकता है, शायद यह कहावत जल्द ही बदल सकती है। वैज्ञानिकों का दावा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में इतनी क्षमता है कि किसी इंसान के उम्र की गणना (Life Span Calculation) कर सके। टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क (DTU) के रिसर्च ने एआई से लैस एक डेट प्रेडिक्टर डेवलप किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 1:40 PM
Death Prediction: कब तक जिएंगे, बता देगा यह खास AI, ऐसे करता है भविष्यवाणी
चैटजीपीटी का इस्तेमाल क्रिएटिव टेक्स्ट या प्रोफेशनल चुनौतियों के समाधान खोजने में होता है। वहीं दूसरी तरफ Life2vec अलग ही ट्रैक पर काम करता है। (File Image- Pexels)

Death Prediction: किसी की जिंदगी कब खत्म हो जाए, कोई नहीं बता सकता है, शायद यह कहावत जल्द ही बदल सकती है। वैज्ञानिकों का दावा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में इतनी क्षमता है कि किसी इंसान के उम्र की गणना (Life Span Calculation) कर सके। टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क (DTU) के रिसर्च ने एआई से लैस एक डेट प्रेडिक्टर डेवलप किया है। उनका दावा है कि यह किसी के उम्र की गणना बहुत सटीकता से करता है। इस AI Life2vec सिस्टम को चैटजीपीटी के आधार पर बनाया गया है। उम्र के कैलकुलेशन के लिए यह स्वास्थ्य, पढ़ाई-लिखाई यानी शिक्षा, पेशे और आय जैसी व्यक्तिगत जानकारियों का इस्तेमाल करता है।

टेस्ट में 78% नंबर से पास

इस एआई मॉडल ने डेनमार्क के लोगों पर अपने कौशल का परीक्षण किया। 2008 से लेकर 2020 के बीच के करीब 60 लाख लोगों के हेल्थ और लेबर मार्केट डेटा को एनालाइज कर इसने 78 फीसदी के डेथ के बारे में एकदम सटीक से बताया। इस स्टडी के लीड ऑथर Sune Lehmann ने एक अमेरिकी मीडिया को बताया कि इस काम में चैटजीपीटी की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और इसमें किसी इंसान की जिंदगी के अलग-अलग स्टेप पर कैसे-कैसे पड़ाव आए, इसे जोड़कर ही डेथ प्रेडिक्शन किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें