Death Prediction: किसी की जिंदगी कब खत्म हो जाए, कोई नहीं बता सकता है, शायद यह कहावत जल्द ही बदल सकती है। वैज्ञानिकों का दावा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में इतनी क्षमता है कि किसी इंसान के उम्र की गणना (Life Span Calculation) कर सके। टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क (DTU) के रिसर्च ने एआई से लैस एक डेट प्रेडिक्टर डेवलप किया है। उनका दावा है कि यह किसी के उम्र की गणना बहुत सटीकता से करता है। इस AI Life2vec सिस्टम को चैटजीपीटी के आधार पर बनाया गया है। उम्र के कैलकुलेशन के लिए यह स्वास्थ्य, पढ़ाई-लिखाई यानी शिक्षा, पेशे और आय जैसी व्यक्तिगत जानकारियों का इस्तेमाल करता है।