देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली शामिल हो गया है। यहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनों दिन प्रदूषण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इससे सांसों का संकट पैदा हो गया है। सुबह-सुबह से ही दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आती है कोहरे के प्रकोप से दिल्ली पूरी तरह से ढक गई है। वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 494 पहुंच गया है। इससे अत्यधिक गंभीर श्रेणी में रखा गया है। राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के स्तर को छू गया है।