दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो गई है। दिवाली की धुंध के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं। ठंड से पहले दिल्लीवासियों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। आनंद विहार जैसे इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 600 के पार पहुंच गया है। AQICN वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, इस मौसम में यह अब तक का सबसे खराब स्तर है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में आज (4 नवंबर 2024) सुबह 6 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 434 दर्ज किया गया।