दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो गई है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 356 दर्ज किया गया है। इस बीच, भाजपा और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू कर दी है। शहर में मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। कहा जा रह है कि 30 अक्टूबर तक हालत और ज्यादा खराब हो सकती है। इसकी वजह ये है कि दिवाली के मौके पर पटाखे भी जलाए जाएंगे।