Get App

Delhi Metro की ब्लू लाइन पर फिर तकनीकी गड़बड़ी, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच प्रभावित हुईं सेवाएं

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर बताया कि यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार क्षतिग्रस्त होने के कारण द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच मेट्रो सर्विस में देरी हुई। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2022 पर 10:48 AM
Delhi Metro की ब्लू लाइन पर फिर तकनीकी गड़बड़ी, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच प्रभावित हुईं सेवाएं
ब्लू लाइन मेट्रो सेवाएं पिछले चार दिनों में तीन बार बाधित हो चुकी हैं

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन पर गुरुवार सुबह ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ब्लू लाइन गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित हुईं। ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से जोड़ती है। ब्लू लाइन की सर्विस में देरी के चलते कई मेट्रोल स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

ब्लू लाइन मेट्रो सेवाएं पिछले 4 दिनों में 3 बार बाधित हो चुकी हैं। ब्लू लाइन पर यात्रियों को 3 दिन पहले भी कठिनाई का सामना करना पड़ा था, जब तकनीकी खराबी के कारण इस लाइन पर सेवाएं लगभग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहीं थीं। ब्लू लाइन के यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं सोमवार शाम 6.35 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावित रहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें