दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई। बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक कोहरा हुआ था जिससे लोगों को ऑफिस पहुंचने में परेशानी हुई थी। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रातभर झमाझम बारिश जारी रही। आज (16 जनवरी 2025) भी मौसम ऐसा रही रहने की संभावना जताई गई है। नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल 2 दिन तक के लिए बंद कर दिए हैं।