अगर आपकी गाड़ी का बार-बार चालान कट रहा है। आपके पुराने चालान काफी ज्यादा हो गए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार ऐसे लोगों के लिए बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। भारी-भरकम ट्रैफिक चालान से परेशान दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार बड़ी राहत दी है। सरकार ने ट्रैफिक चालान में 50 फीसदी तक छूट देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की विशेष धाराओं के तहत चालान होने पर यह छूट मिलेगी। इससे अदालतों और परिवहन विभाग पर काम का बोझ कम होगा। बस इस प्रस्ताव पर अब केवल एलजी की मुहर लगने का इंतजार है।