Get App

IMD Weather News : दिल्ली-NCR में फिर बढ़ेगी सर्दी, 26 जनवरी तक बदलेगा मौसम ,जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Delhi- NCR Weather Today: पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में लोगों को जनवरी में ही गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि प्रदूषण में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली एनसीआर में फिलहाल बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट हुई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अब 26 जनवरी तक दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 11:57 AM
IMD Weather News : दिल्ली-NCR में फिर बढ़ेगी सर्दी, 26 जनवरी तक बदलेगा मौसम ,जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
Weather Updates: पिछले कुछ दिनों से लोगों को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

IMD Weather Updates: राजधानी दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लोगों को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कड़ी धूप के कारण लोग जनवरी के महीने में ही गर्मी का एहसास कर रहे हैं। पिछले दिनों हुए बारिश से भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया और गुरुवार को धूप निकली। दिल्ली एनसीआर में फिलहाल बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट हुई है, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक निकल रही धूप ने सर्दी का असर कम कर दिया है। दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम या घना कोहरा देखा जा सकता है, वहीं कोहरे के चलते कुछ फ्लाइट्स पर भी प्रभाव पड़ा है।

शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण उड़ानों में देरी हुई, जिससे हवाई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट की देरी यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है, साथ ही लगातार कोहरा छाया रहेगा। शुक्रवार सुबह भी शहर में कोहरा की एक परत छाया रहा। वहीं राजधानी दिल्ली में आईएमडी ने अगले 3-4 दिनों तक कोहरे के मौसम की भविष्यवाणी की है। IMD ने राजधानी दिल्ली में आने वाले 3-4 दिनों में कोहरे के मौसम की स्थिति और तापमान में मामूली कमी की भविष्यवाणी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें