IMD Weather Updates: राजधानी दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लोगों को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कड़ी धूप के कारण लोग जनवरी के महीने में ही गर्मी का एहसास कर रहे हैं। पिछले दिनों हुए बारिश से भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया और गुरुवार को धूप निकली। दिल्ली एनसीआर में फिलहाल बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट हुई है, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक निकल रही धूप ने सर्दी का असर कम कर दिया है। दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम या घना कोहरा देखा जा सकता है, वहीं कोहरे के चलते कुछ फ्लाइट्स पर भी प्रभाव पड़ा है।