Get App

Diabetes: दवाओं से नहीं कम हो रहा है Blood Sugar, घर बैठे करें ये उपाय, फौरन मिलेगा फायदा

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए सबसे जरूरी है कि अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ कई तरह के परहेज करने की भी जरूरत रहती है। कई लोगों का शुगर लेवल तमाम परहेज के बाद भी कंट्रोल नहीं होता है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हाई ब्लड शुगर की समस्या से काफी हद तक राहत दिला सकते हैं। इस बारे में सभी को जरूर जान लेना चाहिए

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 12:57 PM
Diabetes: दवाओं से नहीं कम हो रहा है Blood Sugar, घर बैठे करें ये उपाय, फौरन मिलेगा फायदा
Diabetes: सहजन और एलोवेरा का सेवन करने से भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है। अभी तक इसे जड़ से खत्म करने का कोई इलाज नहीं है। ऐसे में एक बार डायबिटीज होने पर आपको पूरी जिंदगी सतर्क रहने की जरूरत रहती है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आपको अपने खाने-पीने और लाइफस्टाइल का बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है। ज्यादा लंबे समय तक भूखे नहीं रहना चाहिए। खाने में बिना स्टार्ज वाले फूड शामिल करना बेहतर होता है। इसके अलावा मीठा बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए। पिछले कुछ दशकों में यह बीमारी तेजी से फैली है। हर उम्र के लोग इसका शिकार हो रहे हैं।

डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है। जिसमें व्यक्ति का ब्लड शुगर हाई हो जाता है। ऐसा शरीर में इंसुलिन ना बनने या इंसुलिन रजिस्टेंस की वजह से हो सकता है। ब्लड शुगर हाई होने से शरीर के सभी अंग बुरी तरह प्रभावित होते हैं। इसे कंट्रोल न करने पर यह बीमारी धीरे-धीरे बॉडी को खोखला बना देती है। ऐसे में डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप आयुर्वेदिक दवाओं और घरेलू नुस्खों को भी अपना सकते हैं। अगर दवाओं के जरिए ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल नहीं हो रहा है तो हम आपको कुछ घरेलू टिप्स दे रहे हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहेगा।

डायबिटीज कंट्रोल करने के घरेलू उपाय

अलसी के बीज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें