डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है। अभी तक इसे जड़ से खत्म करने का कोई इलाज नहीं है। ऐसे में एक बार डायबिटीज होने पर आपको पूरी जिंदगी सतर्क रहने की जरूरत रहती है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आपको अपने खाने-पीने और लाइफस्टाइल का बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है। ज्यादा लंबे समय तक भूखे नहीं रहना चाहिए। खाने में बिना स्टार्ज वाले फूड शामिल करना बेहतर होता है। इसके अलावा मीठा बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए। पिछले कुछ दशकों में यह बीमारी तेजी से फैली है। हर उम्र के लोग इसका शिकार हो रहे हैं।