Get App

Diabetes: पीपल की छाल Blood Sugar के मरीजों के लिए है अमृत, ऐसे करें सेवन

Diabetes: पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म बहुत ही विशेष माना जाता है। इसके पत्ते, छाल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने गए हैं। इसके सेवन से डायबिटीज, यूरिक एसिड किडनी जैसी समस्याएं जड़ से खत्म हो जाएंगी। पीपल के छाल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसमें टैनिन, फ्लावोनॉयड, स्टेरॉल और फेनॉलिक अम्ल पाया जाता है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 28, 2023 पर 12:03 PM
Diabetes: पीपल की छाल Blood Sugar के मरीजों के लिए है अमृत, ऐसे करें सेवन
Diabetes: डायबिटीज और हाई ब्लड प्रे के लिए पीपल की छाल बेहद फायदेमंद मानी गई है

Diabetes: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। न तो लोगों के पास खाने का समय तय और नहीं आराम करने का समय तय है। जिसका असर सेहत पर पड़ता है। लिजाहा बहुत से लोगों की जिंदगी सिर्फ दवाइयों के भरोसे चल रही होती है। ऐसे में डायबिटीज जैसी अनगिनत बीमारियों की गिरफ्त में लोग आ रहे हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए पीपल की छाल या पत्ते बेहद फायदेमंद माने गए हैं। वैसे भी हिंदू धर्म में पूजा जाने वाला पीपल का पेड़ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है।

पीपल के पेड़ के फल, पत्ते, छाल और जड़ सभी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने गए हैं। पीपल के छाल में मौजूद खास तत्वों के कारण इसे एक बेहतर दवा के रूप में माना जाता है। यह छाल डायबिटीज और यूरिक एसिड को कम करने में मदद करती है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए पीपल की छाल है रामबाण

पीपल की छाल डायबिटीज को कंट्रोल करने में बेहद असरदार मानी जाती है। इसमें कई ऐसे एंटी-डायबिटीज तत्व मौजूद होते हैं। जिससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है। पीपल की छाल को पानी में उबालकर ठंडा होने पर पी सकते हैं। वहीं पीपल की सूखी छाल को पीसकर इसके पाउडर को गुनगुने पानी के साथ सेवन कर सकते हैं। पीपल की छाल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले छाल के छोटे छोटे टुकड़े लेकर उन्हें धूप में सुखवा लें। इसके बाद इन्हें पानी में कम से कम 20 मिनट तक उबाल लें। फिर इस छाल को सुखवाकर पीसकर पाउडर बना लें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें