Diabetes: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। न तो लोगों के पास खाने का समय तय और नहीं आराम करने का समय तय है। जिसका असर सेहत पर पड़ता है। लिजाहा बहुत से लोगों की जिंदगी सिर्फ दवाइयों के भरोसे चल रही होती है। ऐसे में डायबिटीज जैसी अनगिनत बीमारियों की गिरफ्त में लोग आ रहे हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए पीपल की छाल या पत्ते बेहद फायदेमंद माने गए हैं। वैसे भी हिंदू धर्म में पूजा जाने वाला पीपल का पेड़ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है।