Get App

Diljit Dosanjh: महिला इंजीनियर के लिए बुरे सपने की तरह रहा दिलजीत दोसांझ का शो, जानें क्या है पूरा मामला

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं। वह देश के कई शहरों में जाकर अपना शो कर रहे हैं। हाल ही में 6 दिसंबर को एक्टर-सिंगर का कॉन्सर्ट बेंगलुरु में था, जहां पर लाखों की भीड़ इनको सुनने के लिए आई थी। वहीं एक महिला के लिए यह शो एक बुरी याद बन गया जब शो के दौरान दूसरी महिला ने उनको कन्नड़ में बोलने के लिए मजबूर किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 4:43 PM
Diljit Dosanjh: महिला इंजीनियर के लिए बुरे सपने की तरह रहा दिलजीत दोसांझ का शो, जानें क्या है पूरा मामला
Diljit Dosanjh: महिला इंजीनियर के लिए बुरे सपने की तरह रहा दिलजीत दोसांझ का शो, जानें क्या है पूरा मामला

सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इस समय देश में दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं। दिलजीत भारत की कई शहरों में जाकर अपनी बेहतरीन परफॉमेंस से लोगों का दिल जीत रहे है। हाल ही में 6 दिसंबर को एक्टर-सिंगर का कॉन्सर्ट बेंगलुरु में हुआ था, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए थे। इस कॉन्सर्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी सिंगर को सुनने के लिए पहुंची थी। इस कॉन्सर्ट में आई बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर तनिशा सभरवाल ने कॉन्सर्ट के दौरान एक हुए एक एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया की कैसे एक महिला उनको कन्नड़ में बोलने को लेकर उनके साथ बदसलूकी की।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक्स पर लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक यहां रहने के बाद भी यह कहूंगी, लेकिन इस भाषा के मुद्दे के कारण बैंगलोर जल्द ही बर्बाद हो जाएगा।"

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

सॉफ्टवेयर इंजीनियर तनिशा सभरवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना के बारे में बताया। तनिशा सभरवाल ने कहा, "यह तब शुरू हुआ जब भीड़ के बीच से एक लड़की, जो मेरी साइज से तीन गुना बड़ी थी वह अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर आगे बढ़ना चाहती थी। मैं अपने स्थान पर स्थिर रही, और फिर उसने मुझे धक्का देना शुरू कर दिया। यह कॉन्सर्ट में सामान्य बात है, लेकिन जब मैंने शिष्टता से उसे पीछे हटने को कहा, तो उसने मुझे कन्नड़ में बोलने के लिए कहा और बहुत सारे अपमानजनक शब्द भी कहें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें