Double Decker Trains: डबल डेकर बसों के बारे में आपने नाम सुना होगा। यह डबल डेकर बसें मुंबई की शान हैं। अब डबल डेकर ट्रेन (Double Decker Train) भी चलने वाली है। ये ऐसी डबल डेकर ट्रेनें होगी। जिनके कोच में नीचे सामान भरा रहेगा और ऊपर यात्री सफर कर सकेंगे। इंडियन रेलवे (Indian Railways) जल्द ही ऐसी ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में है। यानी इन ट्रेनों में माल की ढुलाई भी हो सकेगी और यात्री भी सपर कर सकेंगे। ऐसे में इन ट्रेनों को टू इन वन ट्रेन कह सकते हैं। इन ट्रेनों में एक तरह से दो काम होंगे।