Get App

Dubai Moon : 5 अरब डॉलर खर्च कर ‘जमीं पर चांद’ लाएगा दुबई, जाने कैसे होगा यह खास रिसॉर्ट

उम्मीद है कि दुबई मून रिसॉर्ट हर साल 25 लाख मेहमानों को आकर्षित करने में सफल होगा। इसके लिए रिसॉर्ट की बिल्डिंग को विशाल आकार दिया जाएगा। चांद जैसे दिखने वाले गोले की परिधि 622 मीटर बनाने की योजना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 9:52 AM
Dubai Moon : 5 अरब डॉलर खर्च कर ‘जमीं पर चांद’ लाएगा दुबई, जाने कैसे होगा यह खास रिसॉर्ट
दुबई मून का निर्माण 48 महीनों में पूरा होगा और इसकी ऊंचाई 735 फुट यानी 224 मीटर होगी

Dubai moon resembling resort : यूनाइटेड अरब अमीरात का टूरिज्म से होने वाला रेवेन्यू इस साल की पहली छमाही में 5 अरब डॉलर से पार निकल गया है। वहीं, सर्दियों में पड़ोसी देश कतर में फुटबाल वर्ल्ड कप (football's World Cup)  के आयोजन के दौरान टूरिज्म के और ज्यादा मजबूत प्रदर्शन का अनुमान है। ऐसे में दुबई चांद जैसे दिखने वाले रिसॉर्ट पर भारी भरकम निवेश कर रहा है।

डेस्टिनेशन रिसॉर्ट के रूप में विकसित करेगा दुबई

अरेबियन बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक, “दुबई इसे डेस्टिनेसन रिसॉर्ट के रूप में विकसित करने के लिए 5 अरब डॉलर खर्च कर सकता है।” इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स ने तैयार की है। इसके को फाउंडर सैंड्रा जी मैथ्यूज और माइकल आर हेंडरसन हैं। उन्होंने अरेबियन वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मून दुबई पर्यटन सहित यूएई की अर्थव्यवस्था के हर पहलू को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करेगा। इसका निर्माण 48 महीनों में पूरा होगा और इसकी ऊंचाई 735 फुट यानी 224 मीटर होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें