Dubai moon resembling resort : यूनाइटेड अरब अमीरात का टूरिज्म से होने वाला रेवेन्यू इस साल की पहली छमाही में 5 अरब डॉलर से पार निकल गया है। वहीं, सर्दियों में पड़ोसी देश कतर में फुटबाल वर्ल्ड कप (football's World Cup) के आयोजन के दौरान टूरिज्म के और ज्यादा मजबूत प्रदर्शन का अनुमान है। ऐसे में दुबई चांद जैसे दिखने वाले रिसॉर्ट पर भारी भरकम निवेश कर रहा है।
