Education Cost in India: आजकल सिर्फ मेडिकल और इंजीनयरिंग की ही पढ़ाई महंगी नहीं हुई है बल्कि प्ले स्कूल में भी बच्चो का दाखिला कराना अभिभावकों की जेब पर बहुत भारी पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से स्कूलों और कॉलेजों की फीस तेजी से बढ़ी है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जिसमें एक शख्स को अपने बच्चे के प्ले स्कूल के लिए जितना सालाना खर्च करना पड़ा, वह उसकी खुद की जिंदगी भर की पढ़ाई से ज्यादा थी। यह मामला है दिल्ली का और इसने शुक्रवार को X (पूर्व नाम Twitter) पर खुलासा किया कि उसने अपने बच्चे के लिए प्ले स्कूल की सालाना फीस 4.3 लाख रुपये भरी है। उसने आगे कहा कि यह उसके पूरी पढ़ाई के खर्चे से भी अधिक है।