Get App

प्ले स्कूल की फीस सालाना ₹4.3 लाख रुपये, पिता की पूरी पढ़ाई भी इससे कम में हो गई पूरी, छिड़ी बहस

Education Cost in India: प्ले स्कूल में भी बच्चो का दाखिला कराना अभिभावकों की जेब पर बहुत भारी पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से स्कूलों और कॉलेजों की फीस तेजी से बढ़ी है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जिसमें एक शख्स को अपने बच्चे के प्ले स्कूल के लिए जितना सालाना खर्च करना पड़ा, वह उसकी खुद की जिंदगी भर की पढ़ाई से ज्यादा थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 13, 2024 पर 12:33 PM
प्ले स्कूल की फीस सालाना ₹4.3 लाख रुपये, पिता की पूरी पढ़ाई भी इससे कम में हो गई पूरी, छिड़ी बहस
दिल्ली के एक शख्स ने X पर जो शीट साझा की है, उसके मुताबिक प्ले स्कूल की सालाना फीस 4.3 लाख रुयये पड़ी है। (File Photo- Pexels)

Education Cost in India: आजकल सिर्फ मेडिकल और इंजीनयरिंग की ही पढ़ाई महंगी नहीं हुई है बल्कि प्ले स्कूल में भी बच्चो का दाखिला कराना अभिभावकों की जेब पर बहुत भारी पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से स्कूलों और कॉलेजों की फीस तेजी से बढ़ी है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जिसमें एक शख्स को अपने बच्चे के प्ले स्कूल के लिए जितना सालाना खर्च करना पड़ा, वह उसकी खुद की जिंदगी भर की पढ़ाई से ज्यादा थी। यह मामला है दिल्ली का और इसने शुक्रवार को X (पूर्व नाम Twitter) पर खुलासा किया कि उसने अपने बच्चे के लिए प्ले स्कूल की सालाना फीस 4.3 लाख रुपये भरी है। उसने आगे कहा कि यह उसके पूरी पढ़ाई के खर्चे से भी अधिक है।

यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया

दिल्ली के इस शख्स ने X पर जो शीट साझा की है, उसमें 2024-25 सत्र के लिए फीस की टर्म वाइज डिटेल्स है। इसमें 10 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस है जो वापस नहीं होगी। सालाना फीस 25 हजार रुपये है। पहले टर्म यानी अप्रैल-जून, दूसरे टर्म यानी जुलाई-सितंबर, तीसरे टर्म यानी अक्टूबर-दिसंबर और चौथे टर्म यानी जनवरी-मार्च; हर टर्म की फीस 98,750 रुपये है। कुल मिलाकर फीस 4.3 लाख रुयये है। शख्स ने लिखा है कि उसे उम्मीद है कि उसका बच्चा यहां अच्छे से खेलना सीखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें