Get App

Elon Musk ने यूक्रेन की गुहार पर इंटरनेट सर्विस किया एक्टिव, रूसी हमले का नहीं पड़ेगा असर

यूक्रेन के गुहार लगाने के बाद एलॉन मस्क ने तत्काल अंतरिक्ष से इंटरनेट सर्विस देना शुरू कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2022 पर 10:33 AM
Elon Musk ने यूक्रेन की गुहार पर इंटरनेट सर्विस किया एक्टिव, रूसी हमले का नहीं पड़ेगा असर
यूक्रेन में एलॉन मस्क ने इंटरनेट सर्विस की शुरू

रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े टेक निर्माता एलन मस्क (Elon Musk) ने वहां इंटरनेट (Internet) की सर्विस देने का ऐलान कर दिया है। यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री माइखाइलो फेडेरोव (Mykhailo Fedorov) के गुहार लगाने पर मस्‍क ने तत्‍काल यूक्रेन को अंतरिक्ष से इंटरनेट देना शुरू कर दिया है। मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस यूक्रेन में शुरू हो गई है।

मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि यूक्रेन में स्टारलिंक सर्विस एक्टिव हो गई है। अभी और ट्रांसमिशन सर्विस जल्द ही यूक्रेन के लिए शुरू करेंगे। माइखाइलो फेडेरोव ने करीब 10 घंटे पहले एलॉन मस्क से गुहार लगाई थी कि वह अपनी इंटरनेट सर्विस यूक्रेन को दें। इसी के जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट किया और कहा कि यूक्रेन में स्टारलिंक सर्विस एक्टिव हो गई है।

दरअसल यूक्रेनी नेता ने मस्‍क को ट्वीट करके कहा कि रूस की ओर से लगातार साइबर हमले किए जा रहे हैं और हमें आपके मदद की तत्‍काल जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि एलॉन मस्‍क आप मंगल ग्रह पर शहर बसाना चाहते हैं, यहां रूस यूक्रेन पर कब्‍जा करने का प्रयास कर रहा है। इधर इंटरनेट मॉनिटर नेट ब्लॉक का दावा है कि गुरुवार को जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला करना शुरू किया है, तब से यहां इंटरनेट संबंधी कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें