रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े टेक निर्माता एलन मस्क (Elon Musk) ने वहां इंटरनेट (Internet) की सर्विस देने का ऐलान कर दिया है। यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री माइखाइलो फेडेरोव (Mykhailo Fedorov) के गुहार लगाने पर मस्क ने तत्काल यूक्रेन को अंतरिक्ष से इंटरनेट देना शुरू कर दिया है। मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस यूक्रेन में शुरू हो गई है।