FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने फाइनल (FIFA World Cup Final) में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस (Argentina vs France) को 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही अर्जेंटीना 36 साल बाद फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा है। उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। दुनियाभर के दिग्गज फीफा वर्ल्ड कप फिनाले में नजर आए। इस दौरान टेस्ला और ट्विटर के बॉस अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) भी कतर के लुसैल स्टेडियम (Qatar Lusail Stadium) में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच देखने पहुंचे थे।