Elon Musk News: स्पेसएक्स के संस्थापक और अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क ने को उन दावों का जवाब दिया है जिसमें कहा गया था कि हिंसाग्रस्त मणिपुर में स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल के हफ्तों में मणिपुर के अशांत इंफाल ईस्ट जिले में छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा दो स्टारलिंक डिवाइस जब्त किए जाने से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के इस्तेमाल की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, मस्क ने कहा है कि भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मांग रहा है। मस्क के स्वामित्व वाली यह कंपनी इस प्रक्रिया के तहत संभावित सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए काम कर रही है।