Get App

EY India: ऑफिस में 'वर्कलोड' से गई 26 वर्षीय युवती की जान, आलोचना के बाद अब कंपनी का आया बयान

EY India: पुणे में अर्न्स्ट एंड यंग की 26 वर्षीय महिला कर्मचारी की मौत 'वर्क लोड' के कारण हुई। उसकी मां ने कंपनी को एक दिल दहला देने वाला पत्र लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए "ईवाई के चार महीने के लापरवाह रवैये" को जिम्मेदार ठहराया। केरल की चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल मार्च में कंपनी ज्वाइन की थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 11:37 AM
EY India: ऑफिस में 'वर्कलोड' से गई 26 वर्षीय युवती की जान, आलोचना के बाद अब कंपनी का आया बयान
EY India: पुणे के एक कंपनी में काम करने वाली 26 वर्षीय युवती की 'वर्कलोड' से मौत हो गई

EY India Row: पुणे की एक युवती की मां ने अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया (Ernst & Young India) के चेयरमैन को एक दिल दहला देने वाला पत्र लिखा है। पत्र में दावा किया गया है कि उनकी बेटी कंपनी में शामिल होने के चार महीने बाद ही वर्कलोड यानी अधिक काम के कारण मर गई। आरोप है कि कंपनी से कोई भी उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। सोशल मीडिया कंपनी की जमकर आलोचना की जा रही है। आलोचनाओं के बाद अर्न्स्ट एंड यंग (EY) ने अपने 26 वर्षीय पुणे कर्मचारी की दुखद मौत के बाद एक बयान जारी किया है। मृतक अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल केरल की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) थी।

अकाउंटिंग फर्म ने कहा कि अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल S R Batliboi में ऑडिट टीम का हिस्सा थी। कंपनी ने युवा कर्मचारी की 'अपूरणीय क्षति' पर गहरा दुख व्यक्त किया। कंपनी ने दावा किया कि उन्होंने इस दुखद समय में परिवार की सहायता की।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हालांकि कोई भी मदद परिवार द्वारा अनुभव किए गए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है। लेकिन हमने हमेशा की तरह संकट के समय में सभी सहायता प्रदान की है और ऐसा करना जारी रखेंगे। जुलाई 2024 में अन्ना सेबेस्टियन के दुखद और असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। हमारी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।"

कंपनी ने कहा कि उनके युवा कर्मचारी का निधन "सभी के लिए अपूरणीय क्षति" है। अन्ना पुणे में EY ग्लोबल की सदस्य फर्म SR बटलीबोई में ऑडिट टीम का हिस्सा थीं। वह 18 मार्च 2024 को फर्म में शामिल हुईं। उनके होनहार करियर का इस दुखद तरीके से समाप्त हो जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें