EY India Row: पुणे की एक युवती की मां ने अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया (Ernst & Young India) के चेयरमैन को एक दिल दहला देने वाला पत्र लिखा है। पत्र में दावा किया गया है कि उनकी बेटी कंपनी में शामिल होने के चार महीने बाद ही वर्कलोड यानी अधिक काम के कारण मर गई। आरोप है कि कंपनी से कोई भी उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। सोशल मीडिया कंपनी की जमकर आलोचना की जा रही है। आलोचनाओं के बाद अर्न्स्ट एंड यंग (EY) ने अपने 26 वर्षीय पुणे कर्मचारी की दुखद मौत के बाद एक बयान जारी किया है। मृतक अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल केरल की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) थी।