Farmers Protest 2024: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को केंद्र से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी और कृषि कर्ज माफी सहित किसानों की अन्य मांगों को स्वीकार करने को कहा। साथ ही कहा कि वह बुधवार यानी 21 फरवरी को दिल्ली जाएंगे। उनका यह बयान 'दिल्ली चलो' आंदोलन में भाग लेने वाले किसान नेताओं द्वारा पांच साल के लिए सरकारी एजेंसियों द्वारा MSP पर दालों, मक्का और कपास की खरीद के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के एक दिन बाद आया है। किसान नेताओं ने कहा था कि केंद्र का प्रस्ताव किसानों के पक्ष में नहीं है।