किसान संगठनों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा से अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। किसान संगठन दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं। नोएडा से दिल्ली में संसद भवन तक किसान विरोध मार्च निकाले रहे हैं। संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है। किसान संगठन नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की अपनी पांच प्रमुख मांगो पर जोर दे रहे हैं। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बैरिकेड लगाने और रूट डायवर्ट करने समते कई उपाय किए हैं। दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। बॉर्डर पर पुलिस, आरएएफ कर्मियों और दंगा नियंत्रण वाहनों को भी तैनात किया गया है।