Get App

Vande Bharat Express Fire: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, देखें वीडियो

Vande Bharat Express Fire: एक अधिकारी ने बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर C-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी जिसके बाद रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 10:22 AM
Vande Bharat Express Fire: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, देखें वीडियो
Vande Bharat Express Fire: कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर C-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी

Vande Bharat Express Fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal-Delhi Vande Bharat express Train) के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के लिए जल्द ही रवाना होगी। खराब बैटरियां हटा ली गई हैं। जांच से पता चला कि बैटर बॉक्स अंडरगियर में स्थित था।

पश्चिम मध्य रेलवे ने सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने की सूचना दी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर C-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी जिसके बाद रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे हैं।

कोच के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक को जांच के लिए भेजा गया है। कुछ देर बाद ट्रेन रवाना कर दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि जैसे ही आग लगी बैटरियों को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया। पिछले हफ्ते एक अन्य घटना में चेन्नई के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया था। मैसूर जाने वाली ट्रेन में चढ़ रहे यात्रियों ने खिड़की के शीशे टूटे होने की सूचना अधिकारियों को दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें